छत्तीसगढ़

पुलिस के दबाव से गौ-तस्कर करने लगे सरेंडर,

Advertisement
Advertisement

⏺️ झारखंड के 02 पशु तस्कर मो. महफूल अंसारी एवं रेहान अंसारी ने किया सरेंडर,
⏺️ जशपुर पुलिस की टीम ने दिनांक 19.09.2024 की रात्रि में पीछा कर इनके 03 पीकअप वाहन से कुल 36 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया था,
⏺️ पुलिस के भारी दबाव में आकर तस्कर गौ-वंश से भरे पीकअप को खरवाटोली जंगल (नारायणपुर) में छोड़कर फरार हो गये,
⏺️ थाना नारायणपुर में अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ गौ तस्करी में जप्त उक्त 03 पिकअप वाहन की भी राजसात की कार्यवाही की जाएगी, अभी तक कुल 17 वाहनों का राजसात कराया जा चुका है।

नारायणपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी प्रकाश किस्पोट्टा उम्र 45 वर्ष ग्राम खरवाटोली ने थाना नारायणपुर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 19.09.2024 के प्रातः 6.30 बजे सूचना मिला कि इसके ग्राम खरवाटोली ढोटो जंगल में 03 पिकप खडी है, एवं उसमें अज्ञात आरोपियों का गौ वंश लोड है तब यह अपने गांव के ग्रामवासियों के साथ जाकर मौके पर देखा कि एक पिकप वाहन क. जेएच 01 ई.आर 3237 में तीरपाल बंधा हुआ था जिसको खोलकर देखे तो 12 नग मवेशी लोड था, दूसरे सोल्ड पिकप योध्दा में 12 नग गाय एवं बछिया तथा पिकअप न. जे.एब. 01 एफ.डी. 7481 में 12 नग मवेशी गाय बछिया व बैल को क्रूरतापूर्वक झारखण्ड की ओर ले जा रहे थे। तीनों पिकप एवं 36 नग मवेशियों का मुल्य 12,02,000 रू. का है। तीनों पिकप वाहन चालक मवेशियों एवं पिकप को छोड़ के भाग गये हैं। अज्ञात पिकप वाहन चालको के विरुद्ध धारा छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 36 नग मवेशियों व पिकप वाहन को उसी दिनांक को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा मवेशियों का स्वास्थ परीक्षण कराने के पश्चात गौ शाला को देखरेख हेतु सौपा गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा इस प्रकरण के आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, पुलिस के भारी दबाव में आकर दिनांक 26.09.2024 को आरोपी 1. मो. महफुल अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी सिसई गुमला (झारखण्ड) 2 रेहान अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी सिसई गुमला (झारखण्ड) के द्वारा थाना में सरेंडर करने के उपरांत उनसे पूछताछ किया गया जो उक्त पिकअप वाहन में खरसिया से मवेशी तस्करी करने का अपराध घटित करना स्वीकार किये, पुलिस के दबाव में आकर पिकअप वाहन को खरवाटोली जंगल में छोड़कर भाग गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें दिनांक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “मवेशी तस्करी के फरार आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, पुलिस कार्यवाही के भय से मो. महफुल अंसारी एवं रेहान अंसारी ने थाना में सरेंडर कर दिया है। गौ तस्करी में जप्त उक्त 03 पिकअप वाहन की भी राजसात की कार्यवाही की जाएगी, अभी तक कुल 17 वाहनों का राजसात कराया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button