होली क्रॉस की छात्राओं ने ऐतिहासिक स्थल रामगढ़ का किया भ्रमण
अंबिकापुर । अंतराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विभाग व हार्मनी समाज सेवी संस्थान के संयुक्त तत्त्ववधान में भूगोल की स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं को सरगुजा जिले के जानेमाने ऐतिहासिक पर्यटन स्थल जाकर सीता बेंगरा जोगीमारा, हाथीपोल राम मंदिर जैसे अनेक स्थलों को प्रत्यक्ष रूप से उन्हे देखने का अवसर प्रदान किया गया। वहां से जुड़े अनेक शोध कार्यों की जानकारी प्रदान कर उन्हे नवीन शोध हेतु प्रेरित किया, ताकि इस स्थान के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित हो और इसका सतत विकास हो सके शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ की अकादमिक रुचि का परिचायक है। डॉ इति चतुर्वेदी डायरेक्टर, हार्मनी समाज सेवी संस्था ने छात्राओं से पर्यटन को शोध के लिए उपयुक्त अवसर बताते हुए,उनसे नवीन शोध करने की बात रखी। कार्यक्रम भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा के संयोजन तथा एवं भूगोल चंदा यादव, मनीषा राजवाड़े के सहयोग से संपन्न हुआ।