सिंदरीबेड़ा पंचायत के लोगों के साथ झारखंड पार्टी की बैठक हुई
झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने कहा लोग योग्य उम्मीदवार को चुने
चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के सिंदरीबेड़ा पंचायत के डुडरू, कोमडेरा,बरजो,बगुरकेल, कतिदिरी,कुनुनुम गांव के लोगों के साथ विकास टोपनो की अध्यक्षता मे झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक आयोजित की, जिसमें 2024 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा मत दिलाना है और झारखंड पार्टी के नीति, विचार को जन-जन तक कैसे पहुंचना है
इस पर चर्चा की गई। सभी लोगों ने सहमति जताई और खुशी जाहिर किया कि इस बार झारखंड पार्टी योग्य और युवा उम्मीदवार को चुनाव के मैदान में उतर रहा है क्योंकि सिंदरीबेड़ा यू पंचायत मनोहरपुर विधानसभा में पड़ता है। लेकिन जन प्रतिनिधि जरा भी ध्यान नहीं देते हैं उन लोगों की उदासीनता के कारण ग्रामीण जनताओ में अक्रोश एवं क्षेत्र के बच्चों के प्रति चिंता है।
श्री जामुदा ने कहा कि आप लोगों का साथ अगर प्राप्त होता है तो आने वाले समय में इस क्षेत्र का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इस क्षेत्र से हॉकी के अच्छे खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा पूर्ण लाभ दिलाया जाएगा। ताकि आने वाले समय में मनोहरपुर विधानसभा का नाम रोशन हो मौके पर सिबलान सोरेन, अबिल सोरेन, मिकाएल सुरिन, अबराम बोदरा,पतरास बोदरा, जेम्स समुएल,नाईमि तोपनो, इताजवेद सोरेन, मोनिका सोय, बेरोलिका सोरेन आदि महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।