छत्तीसगढ़

हथकड़ी सहित फरार होने वाले आरोपी महेन्द्र राम को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

⏺️ आरोपी के कब्जे से हथकड़ी जंजीर एवं चोरी का बैटरी जप्त,
⏺️ पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी महेंद्र राम को कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल,
⏺️ आरोपी एवं इसके साथियों के विरुद्ध थाना कांसाबेल में अप. क्र. 63/2024 धारा 379 भा.द.वि. दर्ज,
⏺️ पुलिस अभिरक्षा से भागने पर महेंद्र राम एवं इसके साथी के विरुद्ध पृथक से भा. न्या.सं. की धारा 262 के तहत अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पतासाजी जारी।

दिनांक 17/05/2024 के रात्रि 12 से 5 बजे के मध्य प्रार्थी के घर आंगन से कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके मोटर सायकल क्रमांक CG14 MS 4769 प्लसर NS200 को कोई अज्ञात व्यक्ति के ‌द्वारा चोरी कर ले गये हैं, प्रार्थी के द्वारा प्रातः 5 बजे सुबह उठकर देखा जो इसका मोटरसाइकिल घर आंगन में नहीं था आस-पड़ोस में खोजबीन किया कहीं पता नहीं चला की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी असमन यादव उम्र 21 वर्ष को दिनांक 01.09.2024 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 17/05/2024 को रात में मोटर सायकल NS-200 क्रमांक CG14MS4769 को चोरी करना अपने मेमोरण्डम कथन में बताया है जिसे अपने घर से निकाल कर पेश करने गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण के शेष आरोपी महेन्द्र राम एवं उसके 01 अन्य साथी को दिनांक 01/09/2024 को अभिरक्षा में लेकर उनका मेमोरण्डम कथन लेकर उसके मोटर सायकल तथा बटुराबहार से चोरी किये बैटरी को बरामदगी जप्ती कार्यवाही हेतु उन्हें लेकर गांव में गये थे जो दोनो आरोपी पुलिस की अभिरक्षा से मौका पाकर चलती गाड़ी को से दौडकर हथकड़ी सहित भाग गये थे जिसका घटना स्थल ग्राम सरईटोला थाना बागबहार क्षेत्र में पड़ने से पतासाजी करने पर आरोपियों का पता नहीं चलने से दिनांक 02/09/2024 को थाना बागबहार में आरोपियों विरुद्ध अपराध क्रमाक 121/2024 धारा 262 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया था, टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दबिश देकर दिनांक 15/09/2024 को फरार आरोपी महेन्द्र राम को उसके गांव सरईटोला से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम बहमा से पल्सर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये एक नग पुरानी बैटरी को अपने घर में छुपाकर रखना बताया तथा हथकड़ी को अपने गांव के जंगल में हाथ से निकाल कर छुपाकर रखना बताया आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार चोरी के बैटरी एवं लोहे की हथकड़ी जंजीर सहित को दिनांक 15/09/2024 को जप्त किया गया है। आरोपी महेंद्र राम उम्र 20 साल निवासी सरईटोला थाना बागबाहर का कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से उसे दिनांक 15/09/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गौरव पांडेय, प्रधान आरक्षक 689 विनोद कुमार केरकेट्टा, आरक्षक 114 शिवचंद भगत, आर. शरद बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :- “पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सहित फरार मामले में चोरी के आरोपी महेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले के अन्य फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है, फरार आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button