झारखंड

झारखंड उर्दू शिक्षक संघ का  कोल्हान प्रमंडलीय स्तर समेल्लन संपन्न

Advertisement
Advertisement

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा अपने अधिकार के लिए किसी के भरोसे नहीं एकजुट होकर काम करें

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर के क्लासिक मैरिज हॉल में शनिवार को झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हाजी महफुजूर रहमान ने किया।
कमर इरशाद ने कुरआन की तिलावत, शकील अहमद ने हम्द व सना और अयूब खान ने नात से सम्मेलन की शुरुआत किये। स्वागत भाषण निकहत परवीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सज्जाद हुसैन ने किया।

मुख्य अतिथि झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि टीम वर्क के कारण ही हमारा संगठन आज बुलंदियों पर है। संगठन से जुड़े हर किसी को महत्व को समझना चाहिए। अधिकार के लिए कभी दूसरों पर डिपेंड नहीं रहें। संगठन के साथ मिलकर संघर्ष करना चाहिए।  झारखंड की सरकार अल्पसंख्यकों का केवल नाम का हितैषी है। असल में अल्पसंख्यकों के लिए यह सरकार एक छलावा है।

जहां देखें उर्दू शिक्षक और उर्दू स्कूल बदहाल है। उर्दू स्कूलों में शिक्षक नहीं, ऊर्दू किताब नहीं है। उर्दू शिक्षक गैर ऊर्दू विद्यालयों में पद स्थापित है।  कभी समान अवकाश तालिका, कभी जुमा की छुट्टी को लेकर शिक्षक परेशान किए जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि मिन्नत और खुशामद की जिंदगी नहीं जी कर संघर्ष करें, तभी मंजिल मिलेगी। हम एमएसीपी, प्रोन्नति और सेवानिवृत्त वर्ष 62 वर्ष लेने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें सभी का साथ चाहिए।

सम्मेलन को अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान, लोहरदगा के इनामुल हक और तौहीद आलम, गुमला के शहजाद अनवर, रांची के मकसूद जफर हादी, मोहम्मद फखरुद्दीन, जमशेदपुर के प्रोफ़ेसर अहमद बदर, बदरे आलम खालिस, डॉ हसन इमाम मलिक, अनवर अदीब, गौहर अजीज, रिजवान औरंगाबादी, अहमद जमाल, हाजी मतीन अहमद, अब्दुल माजिद खान आदि ने संबोधित किये।

साफा पहना कर किया गया सम्मानित
उर्दू शिक्षकों को योजना मद से हटा कर गैर योजना मद में शामिल कराने पर जमशेदपुर से आई रूबी परवीन ने केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद को पगड़ी (साफा) पहनाकर अभिनंदन किया और इस कार्य के लिए शुक्रिया अदा की. उनके साथ अहमद जमाल और नवाब आलम शामिल रहे.

अयूब गौहर की पुत्री ने हसन इमाम मलिक को अपने हाथों से बनाई उनकी तस्वीर पेश कर अभिनंदन की

झारखंड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें शमशेर आलम को अध्यक्ष, निकहत परवीन, मोहम्मद सज्जाद हुसैन, मोहम्मद फिरोज को उपाध्यक्ष, अहमद जमाल को सचिव, शाहिना परवीन, मुजाहिद हुसैन को सह सचिव, हाजी जुल्फिकार अहमद और मोहम्मद मुजाहिद हुसैन को कोषाध्यक्ष, अंजुम फिरदौसी को प्रेस प्रवक्ता, शारिक अहमद को संगठन सचिव बनाया गया. अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सचिव बैरम खान को मुख्य संरक्षक तथा हाजी महफूजूर रहमान, मोहम्मद हसनैन आलम, अयूब खान गौहर और हाजी मतीन अहमद को संरक्षक बनाया गया।

सरायकेला-खरसावां कमेटी में फेर बदल

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के सरायकेला-खरसावां ज़िला कमेटी में फेरबदल किया गया।
गुलाम अहमद को अध्यक्ष, अब्दुल गफ्फार अंसारी को उपाध्यक्ष, रूबी परवीन को सचिव और नवाब आलम को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button