बरगीडांड़ (थाना रायडीह) का कुख्यात फरार गौ तस्कर हामीद खान जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
⏺️ गौ तस्कर हामीद खान एवं जसिम शाह निवासी साईंटांगरटोली दोनों मिलकर पार्टनरशिप में गौ-तस्करी का काम करते थे,
⏺️ जुलाई माह में लोरो घाटी से होकर पशु तस्करी करने के मामले में जसिम शाह अपने अन्य 05 साथियों सहित गिरफ्तार हो चुका है,
⏺️ कुल जप्त 22 नग गौ-वंश में हमीद खान एवं जसिम शाह का 11-11 नग गौ-वंश था,
⏺️ हामीद खान के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. जे.एच. 01 ई.क्यू. 9154 मोटर सायकल जप्त,
⏺️ हमीद खान के विरूद्ध गौ-तस्करी के अन्य 02 मामले चौकी मनोरा में पूर्व से पंजीबद्ध,
⏺️ थाना दुलदुला में आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,
पुलिस अधीक्षक जशपुर की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 25-26.07.2024 के रात्रि में लोरो घाटी जंगल में तगड़ा घेराबंदी एवं दबिश देकर कुल 06 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे कुल 22 नग मवेशियों को जप्त किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपीगण 1-जसिम शाह उम्र 28 साल निवासी साईंटांगरटोली, 2-सरवर आलम उम्र 38 साल निवासी साईंटांगरटोली, 3-जैयुल खान उम्र 20 साल निवासी साईंटांगरटोली, 4-सलेम खान उम्र 45 साल निवासी रायडीह थाना गुमला, 5-गोपाल राम उम्र 23 साल निवासी गिरला, 6-मुकुन्द राम यादव उम्र 46 साल निवासी श्रीटोली दुलदुला को दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
प्रकरण का मुख्य सरगना आरोपी जसिम शाह से पूछताछ करने पर वह अपने उक्त 05 साथियों के साथ गौ-तस्करी करना स्वीकार किया तथा झारखंड की ओर तस्करी कर ले जा रहे उक्त 22 गौ-वंश में से 11 नग गौ-वंश का मालिक स्वयं तथा अन्य 11 नग गौ-वंश का मालिक हामिद खान को होना बताया जो ग्राम बरगीडांड़ थाना रायडीह जिला गुमला का निवासी है एवं उसी ने जैयुल खान एवं गोपाल राम को हांकने के लिये रखा था।
जशपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा फरार आरोपी हामिद खान के ठिकाने पर लगातार दबिश दी जा रही थी, दबिश देने के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी डूमरबहार (करडेगा) क्षेत्र में छिपकर रह रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त 11 नग गौ-वंश का मालिक होना स्वीकार किया एवं अपने सहयोगियों से तस्करी कराना स्वीकार किया है। हामिद खान के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. जे.एच. 01 ई.क्यू. 9154 मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी हामिद खान उम्र 64 साल निवासी बरगीडांड़ थाना रायडीह जिला गुमला (झारखंड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 10.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। हामिद खान के विरूद्ध चौकी मनोरा में अन्य 02 पशु तस्करी के मामले पूर्व से पंजीबद्ध है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. मनोहर तिर्की, आर. आनंद खलखो, आर. अलबर्ट कुजूर, न.सै. दुर्गा प्रसाद गौतम, न.सै. बंधु राम का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, जब तक पशु तस्करी समाप्त नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा, आम जनता से अपील है कि पशु तस्करी की सूचना पर तत्काल मुझे सूचित करें।