छत्तीसगढ़

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बस संचालकों/एजेंटों की मीटिंग लेकर आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया

⏺️ बस संचालकों को सुरक्षा के उच्च मापदण्ड का पालन करने हेतु हिदायत दिया गया,
⏺️ बस के आम दृष्टिगोचर स्थल पर महिला, बालक एवम अन्य विभिन्न हेल्पलाईन नंबर एवं आपातकालीन हेल्पलाईन नंबरों की सूची चस्पा करने हेतु कहा गया,
⏺️ बसों में अनिवार्य रूप से प्राथमिक उपचार से संबंधित फस्र्ट एड किट, फायर इंस्टीगुसर रखने हेतु कहा गया एवं इसके संचालन के लिये प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा किया गया,
⏺️ लंबी दूरी चलने वाली बसों में अनिवार्य रूप से 02 ड्राईवर रखने एवं समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराने हेतु कहा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी एवं एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा द्वारा दिनांक 10.09.2024 को पुलिस कार्यालय जशपुर के सभागार में जशपुर के बस संचालकों/एजेंटों की मीटिंग ली गई। सुरक्षा मानकों एवं यातायात नियमों का पालन करने निर्देश दिया गया।

बस संचालकों को यातायात नियमों का समुचित पालन करने हेतु कहा गया, उनके वाहनों में फर्स्ट एड किट, सीपीआर देना, फायर इंस्टीगुसर अनिवार्य रूप से रखने हेतु कहा गया एवं इसके संचालन के लिये अग्निशमन विभाग से मिलकर प्रशिक्षित किया जावेगा। वाहन में कार्य कर रहे कर्मचारियों का समय-समय पर नेत्र परीक्षण, मेडिकल चेकअप भी कराया जावे। इस बात का ध्यान रखा जावे की बस में चलने वाले स्टाफ यात्रा के दौरान नशापान न करें।यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें। लंबी दूरी वाले बसों में अनिवार्य रूप से 02 ड्राईवर रखने हेतु कहा गया। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, समय समय पर वाहन का फिटनेस कराएं।

मीटिंग में बस संचालकों/ एजेंट से यात्रियों के सुरक्षा और सुविधा के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किया गया, जिस पर संबंधित विभाग/एजेंसी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई कार्यवाही करने की बात कही गई। बस स्टैंड में पार्किंग/शौचालय छिप जाता है इस रूट को क्लियर एवं दृष्यमान रखने हेतु कहा गया।

बस के प्रवेश द्वार में ही महिला हेल्पलाईन नंबर, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर, आपातकालीन नंबर एवं पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर अनिवार्य रूप से चस्पा करने हेतु कहा गया ताकि विषम परिस्थिति में आमजन को तत्काल सुविधा मिल सके।

उक्त मीटिंग में एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, निरीक्षक रविशंकर तिवारी एवं बस संचालक श्री प्रदीप गुप्ता, श्री सुनील मिश्रा, श्री नंदकिशोर गुप्ता, श्री सुमित सोनी, श्री नंद कुमार सिंह, मो. नासिम अली, श्री योगेश सिंह, श्री शंकर गुप्ता, मो. अफताब हुसैन, मो. जुनैद आलम, मो. अब्दुल सरवर, श्री राहुल चैरसिया, श्री अमरदीप कुजूर इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button