इस्कॉन ने पुराना बस्ती जगन्नाथ मंदिर में किया संकीर्तन व प्रसाद वितरण
चक्रधरपुर। रेलवे अकाउंट कालोनी (क्वा.जी-159/1) स्थित श्री श्री हरे संकीर्तन प्रचार समिति(इस्कॉन) की ओर से रविवार को श्री मदभागवत प्रशिक्षण पाठ तथा कथा वाचन लाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र में सुबह 5 बजे मंगल आरती और 7.30 बजे दर्शन आरती किया गया।
इस अवसर पर केंद्र से सदस्यों की ओर से भगवान की आरती दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्र से एक हरे संकीर्तन प्रचार के अंतर्गत सामुहिक तौर पर हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे का गायन करते हुए शहर के प्रसिद्ध पुराना बस्ती सीढ़ीघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। वहां पर भगवान का दर्शन किया साथ ही श्री जगन्नाथ स्वामी नयनपथगामी भवतू का सामुहिका गायन किया।
इसके पश्चात भगवान का मधुराष्टकम संकीर्तन प्रस्तूत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्र के संचालक प्रकाश प्रभु, संजय प्रभु, श्रीनिवास, आकाश, मनोजित भट्टाचार्य, दिव्या, अनुपमा, पार्वती, भारती माता, भारती माता, शुभम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। तत्पश्चात इस्कान केंद्र में प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।