क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारी शुरु चर्च और उपसनालयों का हो रहा रंग रोगन

ब्रेकरी और बाजार के दुकानों में सजा संता क्लांजा, क्रिसमस ट्री और सजावट की वस्तुएं ,
ब्रेकरी दुकानों ने शुरु की आकर्षक उपहार योजना
चक्रधरपुर। शहर में क्रिसमस को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। जहां क्रिसमस के त्योहार को लेकर शहर के चर्चो की रंग रोगन का कार्य शुरु हो गया है वहीं इसको लेकर केक क्रिसमस के ट्री, संता क्लांजा के पोशाक इत्यादि की दुकानें सज गई है।
शहर के पूजा ब्रेकरी की दुकान ने क्रिसमस को लेकर जहां तरह तरह के केक बनाने शुरु कर दिया है वहीं क्रिसमस को लेकर केक लेने पर आकर्षक उपहार की योजना भी लागू किया है। एक केक कम से कम डेढ़ सौ रुपए तक से लेकर हजार दो हजार तक के केक की खरीदारी पर प्रति केक एक कूपन दिया जा रहा है जिसमें पहला पुरस्कार 1 ग्राम सोना, दूसरा पुरस्कार एक एंड्रायड मोबाईल फोन और तीसरा पुरस्कार मिक्सर मशीन है। कूपन का ड्रा 1 जनवरी 2026 को होगा।
क्रिमसम के लिए तैयार है स्पाईडर मैन, मिकी माउस एवं बार्बीडॉल केक
पूजा ब्रेकरी के संचालक शीतल गुप्ता ने बताया कि इस बार पूजा ब्रेकरी की और से आकर्षक उपहार योजना एवं तरह तरह के केक तैयार किया गया जिसे ईसाई भाई बहन काफी पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके शॉप में इस बार दिल्ली के ब्रेकरी दुकानों के तर्ज पर आकर्षक डिजाईन के केक तैयार किए जा रहे हैं जिसमें एनिवर्सरी, बर्थडे केक, फ्रूट केक सहित क्रिसमस का स्पेशल केक जिसमें स्पाईडर मैन, बार्बी डॉल, डॉल केक आदि तरह तरह के केक शामिल हैं। उनके चक्रधरपुर के दो और सोनुआ के एक शाखा में भी यह सुविधा उपलब्ध होने की बात कही।




