झारखंड
जन्माष्टमी को लेकर राधा गोविंद मंदिर से निकली नगर कीर्तन
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो गया है इस अवसर पर सोमवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से निकली गई इस नगर कीर्तन में राधा गोविंद की जीवंत झांकी के साथ पश्चिम बंगाल से आए विभिन्न संकीर्तन मंडलियों के द्वारा हरि नाम संकीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया गया।
नगर कीर्तन में जमशेदपुर से आए गोडीय मठ के प्रभु सत्य कृष्ण दास, मंदिर सेवक आदिकांत सारंगी, दमयंती माता, बृजवासी हेमंत शर्मा,अनुज प्रधान ,रवि महंती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रेलवे कॉलोनी ,इतवारी बाजार होते हुए नगर कीर्तन चक्रधरपुर मुख्य मार्ग होकर पुनः मंदिर वापस लौटी।