झारखंड

42 साल के बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा पंसुआ डैम का पानी

Advertisement
Advertisement

खेतों में पानी नहीं पहुंच पाने से 40 गांव के लोगों के लिए बन पड़ी है रोजी रोटी की समस्या, श्रम दान एवं निजी खर्च से कर रहे है नाली का निर्माण

चक्रधरपुर। 42 वर्ष बीत जाने के बाद भी पंसुआ डैम का पानी खेतों पर नहीं पहुंच पा रहा है। सुविधाओं से वंचित ग्रामीण आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं। वर्तमान सांसद एवं पूर्व विधायक मनोहरपुर को ज्ञापन दे कर, स्थल दिखाकर और संबंधित विभाग को भी कई दफा ग्रामीणों ने आवेदन दिया था पर किसी प्रकार का कार्रवाई आज तक नहीं हो पाया है।

यह बातें गांव के ग्रामीण रामेश्वर महतो ने कहा मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने स्थल का जायजा लिया तो पाया कि अर्जुनपुर, शंकरासाई, सोसोकुदर, सारान्डिया पोस, भूतनाशा, बुरुडीह, बेहरानिधा गांव के लोगों के खेत में पानी नही पहुंच रहा है। बुरुडीह से लेकर अर्जुनपुर तालाब, 2 किलोमीटर तक नहर में पानी आने से, इन सातों गांव के लोग रोजगार की तलाश में बाहर पलायन नहीं करेगें। सात गांव के ग्रामीण आपस में पैसा रुपया इकट्ठा कर बिगत चार दिनों से जेसीबी लगाकर एवं ग्रामीण खुद से कुदाल गायत चलकर अपने खेतों में पानी पहुंचाने का काम में लगे हुए हैं।

गांव के रमेश्वर महतो, अनंतराम महतो ने एक-एक घंटा का जेसीबी का भाड़ा खुद देने का निर्णय लिया, अभी तक में 70 हजार रुपया खर्च हो चुका है और काम अभी बाकी हैं। जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा वर्तमान सरकार कहती है कि जल जंगल जमीन हमारा है पर जल जहां हमारे खेतों को मिलना चाहिए वह कहीं और जा रहा है मौके पर मुण्डा रमाकान्त कटिहार, नेल्सन संजय होनहगा, जॉन गिलुवा, जितेन्द्र गिलुवा, समीर गिलुवा, समुऐल गिलुवा, विवेक गिलुवा, विजय पुर्ती, धनश्याम हेम्रबोम, देवेन्द्र नायक, देनेश्वर नायक, कार्तिक महतो, पुजेन्द्र पान, मुकेश महतो, गरदी माझी, किशन माझी, सादाम माझी, भीमसेन गोप, छोटे लाल महतो, सुरेश हाईबुरु, ईश्वर हाईबुरु, लालु महतो, श्याम टुडू,हिरण महतो, प्रेम मार्डी, बालकिशोर महतो,रामाकान्त महतो, शंकर हेम्बोम, संतोष कुमार महतो, चित्ररंजन महतो अधिगम उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button