बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को रद्द रहेगी 12 जोड़ी ट्रेनें

27 अगस्त से 3 सितंबर तक लिया जाएगा लाईन ब्लॉक
आज से चक्रधरपुर और बिलासपुर मंडल होकर चलने वाले रेल यात्रियों के लिए होगा मुश्किल भरा सफर
चक्रधरपुर । बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 27 अगस्त से 3 सितंबर तक लाईन ब्लाक की तैयारी है। लाईन ब्लाक के चलते चक्रधरपुुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 24 ट्रेनें इस अवधि के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। रद्द रहने वाली ट्रेनों में टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक, बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक, टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस 3 सितंबर, संतरागाछी पुणे सप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 30 अगस्त, पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर, कामाख्या एलटीटी मुबंई सप्ताहिक एक्सप्रेस 2 सितंबर,
हटिया पुणे द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस, 29 अगस्त और 1 सितंबर, पुणे हटिया द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर, उदयपुर सिटी शालीमार सप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अगस्त, सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस 1 सितंबर, पोरबंदर शालीमार द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त, शालीमार पोरबंदर द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त, वास्को-डी-गामा जसीडीह सप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त, जसीडीह वास्को-डी-गामा सप्ताहिक एक्सप्रेस 1 सितंबर बिलासपुर पटना सप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त, पटना बिलासपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
महीने में चार दिन चलने वाली चार ट्रेनें रहेगी रद्द
बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर महीने में चार दिन चलने वाली हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर, मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस 3 सिंतबर मुंबई शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त और शालीमार मुबंई एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी 3 जोड़ी ट्रेनें
बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर हावड़ा पुणे द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अगस्त को परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा टिटलागढ़ रायपुर होकर चलेगी। पुणे हावड़ा द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस 1 सितंबर को रायपुर टिटलागढ़ रायपुर होकर चलेगी। चार दिन चलने वाली हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सिंतबर को झारसुगुड़ा टिटलागढ़ रायपुर, मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस 31 अगस्त और 2 सितंबर को रायपुर टिटलागढ़ झारसुगुड़ा, मुंबई शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त और 1 सितंबर को रायपुर टिटलागढ़ झारसुगुड़ा और शालीमार मुंबई एक्सप्रेस 1 और 3 सितंबर को झारसुगुड़ा टिटलागढ़ रायपुर होकर चलेगी।
15 सितंबर तक बिलासपुर से चलेगी गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर
गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया पैंसेजर 31 अगस्त से 15 सितंबर तक बिलासपुर तक ही जाएगी और बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। बिलासपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को लेकर 27 से 3 सितंबर तक यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।




