रिटायर्ड रेल कर्मियों की बहाली का अलारसा ने कि या विरोध

देशभर के लॉबियों सहित चकधरपुर मंडल के ल्ॉाबियों के सामने रेलवे के इस निर्णय के विरोध में लोको पायलटों ने लगाए नारे
चक्रधरपुर । रेलवे के द्वारा सेवानिवृत कर्मियों की संविदापूर्ण पूर्नबहाली के निर्णय के विरोध में आज आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा पूरे देश भर के लाबियों के सामने प्रर्दशन किया गया। इस क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के क्रू एंड गार्ड लाबी के सामने अलारसा के चक्रधरपुर मंडल शाखा के बैनर तले लोको पायलटों ने प्रर्दशन किया। उसी प्रकार डांगुआपोशी, राउरकेला सीनी सहित अन्य लाबियों में लोको पायटलों ने प्रर्दशन किया।

प्रर्दशन में लोको पायलटों ने रिटायर्ट की बहाली बंद करो, बेराजगार को नौकरी दो, सुरक्षा चाहिए तो युवा चाहिए, रोजगार दो हक दिलाओ, रिटायर्ट नीति खत्म कराओ, रेलवे में चाहिए नई उर्जा, बोरोजगारों को मिले रोजगार, युवाओं का अपमान नहीं सहेंगे रिटायर्ड बहाली होने नहीं देंगे, जवानी का जोश काम आएगा देश का रेल तंत्र बचाएगा, हक छिनना बंद करो बेरोजगार को सम्मान दो, रोजगार दो बोरोजगार बचाओ आदि के जमकर नारे लगाए। इस प्रर्दशन में अलग अलग लाबियों में बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।

बतातें चलें कि इस सबंध में राज्यसभा सांसद ए ए रहीम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेलवे बोड के इस फैसले को तत्कालव वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कुछ आंकड़ों का उल्लेख किया है और कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजरों के पद पर रिटायर्ड कर्मियों की बहाली के निर्णय को तत्काल बंद करें और इसे वापस लें। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद से रेलवे में कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
केवल सहायक लोको पायलट के पद पर रेलवे के द्वारा 2024 में नियुक्ति की घोषणा की गई है जिसकी प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लगभग 4 हजार लोको पायलट रिटायर्ड हो रहे है। वहीं अन्य केटेगोरी के साथ लगभग 50 हजार रेलकर्मी रिटायर्ड हो रहें हैं। उसके अनुपात में भर्तियां नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि भारतीय रेलवे में लगभग 33 हजार रनिंग कर्मचारी सहित 3 लाख पद रिक्त हैं। इन पदों में नियुक्ति की पहल करने की मांग की है।





