कराईकेला प्लस टू स्कूल में होगा 17 कमरों को निर्माण – विधायक
चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला प्लस टू स्कूल में 17 कमरों का निर्माण होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करीब 1 करोड़, 89 लाख, 37 हजार 162 रुपये की स्वीकृति दे दी गई है।
उक्त जानकारी झामुमो जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने दी है। उन्होंने कहा कि कराईकेला प्लस टू स्कूल में बंदगांव प्रखंड के करीब छह और चक्रधरपुर प्रखंड के करीब सात पंचायत के बच्चे अध्यन करते है। लेकिन कमरे की कमी के कारण पिछले दिनों विद्यालय में बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा था। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने इसकी उनसे शिकायत की थी।
बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर वे खुद विद्यालय गये थे और उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूर बागे से जानकारी ली थी। उन्होंने कमरों की कमी के कारण नामांकन नहीं लेने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक से नामांकन के लिए आग्रह किया था और कहा था कि कमरों की कमी को जल्द दूर कर दिया जायेगा।
इसके बाद उन्होंने विभाग को पत्र लिखा। इसके बाद विभाग द्वारा विद्यालय में 17 कमरों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का जहां भवन निर्माण होगा, वहां आम का पेड़ है, इसलिए उन्होंने वन विभाग से पेड़ काटने के लिए अनुमति के लिए आवेदन जमा करने के लिए विद्यालय प्रबंधक को कहा है।
वन विभाग द्वारा पेड़ हटाने के बाद विद्यालय के नए कमरे के भवन निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा और कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्कूलों को बंद किया जा रहा था।
लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है और न केबल बंद पड़े विद्यालयों को खुलवाया जा रहा है। बल्कि स्कूलों में नए भवन और संशाधनों को भी दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकें।