छत्तीसगढ़

आवारा मवेशी कि वजह से INH पत्रकार हुआ घायल, मवेशी रोड हादसा कि बन रही बड़ी वजह,, प्रशासन को ध्यान देना चाहिए

Advertisement
Advertisement

बरमकेला ।  बरमकेला क्षेत्र मे आवारा मवेशीयो कि जमावड़ा बड़ी समस्या बन गई है लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं पिछले दिनों बरमकेला से ओड़िसा मार्ग बड़े नावापारा सोसायटी के सामने एक काला बैल सड़क पर ही था जिससे आईएनएच के पत्रकार देवराज दीपक ने सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिससे ग्रामीण आलोक डनसेना शिक्षक , मनोज चौहान प्रबंधक, ओमप्रकाश चौहान जनपद सदस्य प्रतिनिधि, बाबूलाल सिदार कांग्रेस नेता, पिंटू चौहान एवं अन्य ग्रामीणों ने आनन फानन मे पत्रकार को मानवता का परिचय देते हुए बरमकेला हॉस्पिटल लाया गया जिससे पत्रकार देवराज दीपक पत्रकार कि जान बाल बाल बचा, जैसे ही पता चलने पर हॉस्पीटल मे लोगो का जमावड़ा हो गया,

सड़क हादसे कि विडिओ शोसल मिडिया मे वायरल होने पर लोगो ने पत्रकार के उत्तम स्वास्थ्य कि कामना करते हुए नजर आए जिससे आज डॉ. परिवेश मिश्रा को पता चलते ही देवराज दीपक के घर पहुँच कर स्वास्थ्य का हाल चाल जाना और किसी भी प्रकार कि सहयोग कि आवश्यकता हो सहयोग करने कि बात कही साथ ही स्वास्थ्य विभाग बरमकेला के बीएमओ को चिकित्सा करने हेतु कहा इस मौके पर डा परिवेश मिश्रा, बाबूलाल सिदार, सुधीर चौहान, विश्वनाथ झरिया एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button