शासकीय माध्यमिक विद्यालय चितापाली में बड़े धूम धाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस…
करुणेशवर (मुन्ना महंत)की रिपोर्ट
छाल:- पूरा देश में अमृतकाल के 78 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसी क्रम में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के सुदूर आदिवासी अंचल में बसे ग्राम चितापाली के शा.मा. विद्यालय में भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष नारायण दास महंत ने किया, जिन्होंने सर्व प्रथम भारत माता की फोटो में फूल अर्पण कर पूजा अर्चना कि तत्पश्चात ध्वजा रोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस अमर रहे महात्मा गांधी अमर रहे भगत सिंह अमर रहे की नारे से पूरा गगन गुंजायमान हो गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल के छात्र छात्राओ एवं समस्त ग्राम वासियों और शिक्षकों द्वारा पूरे गांव में रैली निकाली गई | रैली के बाद नन्हें मुन्ने बच्चों के रंगारग कार्यक्रम ने पूरे गांव के ग्रामीणों का मन मोह लिया । पुरे गांव के ग्रामीण देश भक्ति के माहौल में रंग गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलबंधु राठिया, नरेश कुमार राठिया ,मनोज राठिया, श्रीमती किरण राठिया, श्रीमती सुषमा झरिया ,गोरे लाल चंद्रा , ग्राम पटेल दिगंबर राठिया समस्त पंचगण की मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए। मोदी सरकार की विशेस घर-घर तिरंगा के तहत सेवा निवृत शिक्षक स्वर्गीय बालक दास महंत के घर में ध्वजारोहण किया गया जिसमे स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षक भी सामिल हुए।