धरमजयगढ़ शास.प्राथमिक शाला प्रेमनगर ओर आंगनबाड़ी में सूर्यास्त होने के बाद भी फहरता रहा तिरंगा झंडा, शासन के नियमों का उडी धज्जियाँ
लीलाम्बर यादव
धरमजयगढ़ क्षेत्र के प्रेमनगर में शासकीय प्राथमिक शाला प्रेमनगर और आंगनबाड़ी प्रेमनगर में तिरंगे झंडे के अपमान की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों की लापरवाही और आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई गई हैं। जानकारी के अनुसार यहां के शिक्षकों ने स्कूल में समय पर तिरंगा झंडा तो फहराया पर सूर्यास्त होने के बाद भी झंडा नहीं उतारा।
शासन के नियम अनुसार सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही तिरंगा झंडा फहराया जा सकता है। उसके बाद उसे नियम अनुसार सम्मान के साथ उतारा जाता है। पर शासकीय प्राथमिक शाला प्रेमनगर और आंगनबाड़ी में ऐसा नहीं हुआ।
यहां रात होने तक अंधेरे में स्कूल में तिरंगा झंडा फहरता दिखाई पड़ा। बताया जा रहा हैं कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी जिम्मेदार कर्मचारी अपने घर चले गए, और शाम 7-8 बजे तक भी अंधरे में तिरंगा झंडा स्कूल और आंगनबाड़ी में फहरता दिखाई दिया । अब देखना यह हैं कि इस मामले पर क्या कुछ कार्यवाही होती हैं?