विश्व आदिवासी दिवस पर धरमजयगढ़ में किया गया विशेष आयोजन…. महिलाओं एवं पुरुषों ने आदिवासी पारंपरिक परिधानों में किया नृत्य और मनाया उत्सव
विश्व आदिवासी दिवस पर धरमजयगढ़ में किया गया विशेष आयोजन…. महिलाओं एवं पुरुषों ने आदिवासी पारंपरिक परिधानों में किया नृत्य और मनाया उत्सव
धरमजयगढ़ – विश्व आदिवासी दिवस उत्सव के अवसर पर महिलाओं एवं पुरुषों में उत्साह का माहौल है इस अवसर पर धरमजयगढ़ की महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें सभी महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा आदिवासी वेशभूषा में विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से एकत्रित होकर मनाया गया, आज के इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिदार ने कहा कि पूरे विश्व में आदिवासी महिलाएं एवं पुरुषों अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट हो रही हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं वे अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं और अपने संघर्षों के बावजूद अपनी संस्कृति को बचाए रखने में सफल रही हैं आदिवासी महिलाएं एवं पुरुषों न केवल अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए लड़ रही हैं, बल्कि वे अपने अधिकारों के लिए भी लड़ रही हैं और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए काम कर रही हैं इसी उत्साह एवं संस्कृति को बढ़ाएं रखने की जरूरत है इस अवसर पर धरमजयगढ़ के महिलाओं एवं पुरुषों ने आदिवासी वेशभूषा जिसमें परंपरागत साड़ियां एवं ड्रेस, आदि पहनकर आदिवासी नृत्य किया
संवादाता धरमजयगढ़ से लीलाम्बार यादव
एवम् इस आदिवासी विश्व दिवस को मनाया गया इस आदिवासी विश्व दिवस को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिदार ओम प्रकाश राठिया (कापू ब्लॉक प्रभारी.) युवा नेता मनीष कुमार राठिया मदन भोय बयेसी (सरपंच)बलराम एक्का (सरपंच) वी.खलखो, दिनेश्वर राठिया वरिष्ट समाजिक कार्यकर्ता, जोगेंदर एक्का सरपंच, करमसाय तिर्की (सरपंच प्रतिनिधि) रामकुमार राठिया सरपंच प्रतिनिधि, घसिया राम राठिया, रोहित तिर्की, बालकराम राठिया, अभय कुमार एक्का, जत्राराम राठिया, सुखलाल राठिया, दुष्यंत कुमार राठिया, गुड्डू राठिया, देवनाथ राठिया, रायसिंह राठिया, सागर राठिया, एवं सैकड़ो समाज प्रमुख और महिला शक्ति की उपस्थिति रही, सभी मिलकर आदिवासी विश्व दिवस को धूमधाम से मनाया गया, जहाँ क्रीडा प्रतियोगिता भी रखा गया था प्रथम स्थान प्राप्त कराने वाले छात्र को पुरस्कृत कर उपहार दिया गया।
विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम धरमजयगढ़ के क्लब मैदान में रखा गया था।जहां कार्यक्रम के समापन के बाद थाना परिसर में क्रमा, नित्य पार्टी अपने दल बदल के साथ थाना कैंपस पहुंची जहां थाना प्रभारी कमला पुसाम एवं उनके स्टाफ द्वारा धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जहां थाना प्रभारी कमला पूसाम एवं उनके स्टाफ थिरक थिरक कर नाचते दिखे तो वहीं थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई दि,। इसके बाद नाश्ता का व्यवस्था थाना प्रभारी द्वारा कराया गया था जहां नाश्ता करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।