विधायक मद से होगा आदिवासी भूमिज मुंडा समाज का समुदाय भवन और चांदनी चौक में हाई मास्क लाइट का निर्माण, समाज के लोगो ने की थी विधायक सुखराम उरांव से निवेदन
चक्रधरपुर। विगत कुछ दिनों पूर्व आदिवासी भूमिज मुंडा समाज चक्रधरपुर के पदाधिकारी, समाज के अगवाकर्ताओं ने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव से उनके आवास में मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान आदिवासी भूमिज मुंडा समाज चक्रधरपुर की ओर से इच्छा जताई गई थी की आदिवासी भूमिज मुंडा सामुदायिक भवन का नवनिर्माण कराया जाए, ताकि समाज के लोगों को उस सामुदायिक भवन के माध्यम से कार्यक्रम एवं समाज को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाएंगी।
विधायक सुखराम उरांव ने आदिवासी भूमिज मुंडा समाज को अस्वस्थ किया था की 2024-25 के विधायक मदद से ही आदिवासी भूमिज मुंडा समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। आज माननीय विधायक सुखराम उरांव अपने वादे के अनुरूप लगभग 20 दिनों के बाद विधायक मदद से स्वीकृत कराकर आदिवासी भूमिज मुंडा समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए चक्रधरपुर विधानसभा अंतर्गत सिमीदिरी पंचायत के फुलकानी गांव में विधिपूर्वक भूमि पूजन ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर संपन्न किया।
साथ ही अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक फुलकानी के चांदनी चौक में ग्रामीण हाट बाजार के तौर पर मशहूर जग में से एक जहां रोशनी की आवश्यकता थी विधायक सुखराम उरांव ने आवश्यकता अनुसार क्षेत्र को देखते हुए चांदनी चौक में हाई मास्क लाइट की भी स्वीकृति दिलवाई और अपनी उपस्थिति में ग्रामीणों को साथ मिलकर भूमि पूजन कार्य संपन्न किया। भूमि पूजन में उपस्थित सिमीदीरी पंचायत के मुखिया महेंद्र पूर्ति, 20 सूत्री अध्यक्ष तरकांत सिजूई , विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, आदिवासी भूमिज मुंडा समाज जिला अध्यक्ष मंगल सरदार, चक्रधरपुर उप प्रमुख विनय प्रधान, रूईदास सरदार, लखीन्दर सरदार, राजू सरदार, अमर बोदरा, सोमनाथ बोदरा, मनोज डांगिल आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।