
शिविर में शामिल 240 रक्तदाताओं में से 193 लोगों ने किया रक्तदान ।
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सारंगी, झामुमो के युवा नेता सन्नी उरांव और नप के पूर्व चेयरमैन केडी शाह ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
चक्रधरपुर। रक्तदान शिविर आयोजित करने में सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक बेंगोली एसोसिएशन का 47 वां रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को दुर्गा मंडप के प्रांगण में किया गया। रक्तदान शिविर विधिवत उद्घाटन मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो नेता सन्नी उरांव, राज्य अल्पसंख्यक अयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी एवं निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के. डी. शाह के द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और विधायक सुखराम उरांव के सौजन्य से उपहार भेंटकर को सम्मानित किया गया।।
मौके पर झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह दूसरों को जीवन दान देता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए 18 साल के बाद हर लोगों को कम से कम साल में चार बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा की बंगोली एसो सिएशन का यह पहल बहुत सराहनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान का बहुत महत्व है। इस लिए ग्रामीण युवाओं को भी इसमें शामिल करने का प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा की विधायक सुखराम उरांव का संदेश देते हुए कहा कि विधायक मद से रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर शुरू हुआ है इसको ब्लड बैंक का रूप देने के लिए कार्य जारी है ।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने कहा कि बंगोली एसोसिएशन द्वारा शहर के सबसे पुराना संगठन हैं। जो लगातार रक्तदान शिविर करके दूसरे को जीवनदान देने का कार्य कर रहा है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए आज कम है। वहीं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा और भाजपा नेत्री दमयंती नाग ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। बेंगोली एसोसियासन के 47वें रक्तदान शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक के टीम को बुलाया गया। जिनके सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक संपन्न इस शिविर में कुल 240 रक्तदाता शामिल हुए जिसमे 193 लोगो ने रक्तदान किया जिसमे कुछ महिलाएं भी शामिल है।
इस रक्तदान को सफल बनाने में बेंगाली एसोसियासन सचिव प्रदीप मुखर्जी, एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक मंजेश बैक, प्रवीर दास, सुमित चौधरी, विनय बर्मन, उग्रसेन कलाइत, श्रीकांत मजूमदार, रमेश कुमार, विक्रम मुखी, अभिजीत दत्ता के साथ तमाम कमेटी के सदस्य उपस्थित है। मौके पर भाजपा नेत्री दमयंती नाग,
सेवा निवृत रेलवे कर्मचारी अनवर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि पिरू हेमब्रम, डिक्की राव, विनोद शर्मा, प्रदीप महतो, चंदन विश्वकर्मा, कबीर पाण्डेय, टिंकू प्रधान, सूरज सिंह के साथ कई मौजूद थे।