दंतेवाड़ा में दिनदहाड़े DySP पर चाकू से हमला, पुरानी रंजिश का मामला, युवक–युवती गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में शुक्रवार 19 दिसंबर को उस समय सनसनी फैल गई, जब सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DySP) तोमेश वर्मा पर बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में DySP श्री वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। जानकारी के अनुसार DySP तोमेश वर्मा न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान बाजार क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी युवक की पहचान रमाशंकर साहू, निवासी दुर्ग, एवं महिला आरोपी की पहचान राधा (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि DySP तोमेश वर्मा तथा दोनों आरोपी एक ही न्यायालयीन प्रकरण से पूर्व में जुड़े रहे हैं, जो जिला दुर्ग में विचाराधीन था। उक्त प्रकरण में सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी।
पुलिस के अनुसार, इसी मामले को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया। घटना के तुरंत बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमला पूर्व नियोजित था या अचानक किया गया। दिनदहाड़े बाजार क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हुए इस हमले ने जिले की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समाचार साभार





