रेलवे के नोटिस के बाद इमली छापर के लोगों मे भड़का आक्रोश सड़कों पर उतरे लोग..

कोरबा। रेेलवे लाइन की विस्तार के लिए कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर बस्ती में रेलवे प्रबंधन के द्वारा मकान तोड़ने के लिए नोटिस चस्पा किया जा रहा है रेलवे कर्मचारीयों के द्वारा इमली छापर में घरों के बाहर निशान लगाने और मकान खाली करने के लिए नोटिस देने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा और वे सभी बड़ी संख्या में इमली छापर चौक पहुंच कर चक्का जाम करने की कोशिश करने लगे परंतु कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर और उन्हें आम लोगों के रास्ते में नहीं बैठने की अपील की उनकी समझाइश के बाद सभी ट्रक लाइन के ट्रैक पर बैठ गए।
सडक पर भिड़ जमा होने की सूचना पर दर्री तहसीलदार भी मौके पर पहुंची एवं वहां के निवासियों से बात की प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपना पक्ष रखा..तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन दिया की नियमानुसार विधिवत प्रक्रिया की जाएगी.. फिलहाल अभी किसी भी व्यक्ति का मकान नही तोड़ा जायेगा. उन्होंने रेलवे अधिकारी और प्रशासन के साथ मीटिंग कर चर्चा करने का भी आश्वासन दिया
इसके पश्चात लोग शांत हुवे.. इस दौरान क्षेत्र के पूर्व पार्षद और कोरबा विहिप जिलाअध्यक्ष अमरजीत सिंह, सर्वमंगला नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, इमली छापर वार्ड पार्षद आरती लखन सिंह, विकास नगर पार्षद गीता गभेल, पूर्व पार्षद और वर्तमान कुसमुंडा कांग्रेस अध्यक्ष बसंत चंद्रा, कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहें।





