कोरबा के हेलीपैड पर ‘खूनी’ जश्न : चांपा से आए नाबालिगों ने तलवार से काटा बर्थडे केक, पुलिस ने दबोचा

कोरबा। औद्योगिक नगरी कोरबा के हेलीपैड पर गुरुवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा से आए कुछ युवकों और नाबालिगों को पुलिस ने तलवार से केक काटते रंगे हाथों पकड़ लिया। जन्मदिन के जश्न के नाम पर सरेराह हथियारों का प्रदर्शन कर रहे इन रईसजादों की पार्टी पर मानिकपुर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने मौके से 3 फीट लंबी धारदार तलवार जब्त की है।
स्कॉर्पियो की छत पर रखा केक, फिर लहराई तलवार
जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से 8-9 युवक और नाबालिग दो लग्जरी गाड़ियों (स्कॉर्पियो और अर्टिगा) में सवार होकर कोरबा पहुंचे थे। इनमें से एक नाबालिग का जन्मदिन था। कोरबा की कुछ नाबालिग सहेलियों के साथ मिलकर ये सभी रात के अंधेरे में हेलीपैड पर जश्न मना रहे थे। स्कॉर्पियो की छत पर केक रखकर 3 फीट की तलवार से उसे काटा गया और तेज म्यूजिक पर शोर-शराबा शुरू कर दिया गया।।
पुलिस को देख अर्टिगा में छिपाया हथियार, दिखाई धौंस
इसी दौरान मानिकपुर चौकी की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। पकड़े जाने के डर से युवकों ने आनन-फानन में तलवार को अर्टिगा कार के पीछे छिपा दिया, जबकि युवतियां स्कॉर्पियो में जा बैठीं। तलाशी के दौरान पुलिस ने धारदार तलवार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान एक वाहन चालक ने राजनीतिक पहुंच और रसूख का हवाला देते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, जो नाकाम रही।
परिजनों को बुलाकर सौंपे बच्चे, युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मानिकपुर चौकी पहुंची। स्थानीय नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत के साथ सुपुर्द किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का चालान काटा गया है।
घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त कर ली गई है। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि अभिभावकों की लापरवाही आ रही सामने “परिजनों की ढिलाई के कारण ही बच्चे इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। देर रात बच्चों का बाहर रहना और हथियारों के साथ जश्न मनाना चिंताजनक है। अभिभावकों को अपने बच्चों की संगति और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।”





