
एनसीसी निदेशालय के डीडीजी कमोडोर जे सुरेश , अतिरिक्त निर्देशक ऐडमिनिस्ट्रेशन कर्नल संकेत देव और संबलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल अमिताभ रॉय, सेना मेडल के साथ ९(ओ) बटालियन एनसीसी, राउरकेला का दौरा किया | बटालियन के कैडेटों ने डीडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया | बटालियन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस सी कुलकर्णी ने डीडीजी और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया |

इस दौरे में कमांडिंग ऑफिसर ने बटालियन की विस्तृत रिपोर्ट दी डीडीजी विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के एएनओ और कैडेटों के साथ भी बातचीत करते हुए जयजा लिया |डीडीजी ने समस्त उपस्थित एएनओ से भी हाथ मिलाया और एनसीसी ओडिशा निदेशालय की विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की |

डीडीजी ने एनसीसी कॉलोनी, राउरकेला में शॉर्ट रेंज फायरिंग की आधारशिला भी रखी, जो कैडेटों के प्रशिक्षण के लिए एक बड़ा कदम है। अंत में डीडीजी ने बटालियन के सिविलियन कर्मचारियों और पीआई स्टाफ़ से बातचीत की और बटालियन और एनसीसी के प्रति उनके योगदान की सराहना की |