शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयींन स्तर पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल पेंड्रा रोड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला में विगत दिनों को भारत माता के महान सपूत पंडित चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती के उपलक्ष में अंतर विद्यालयींन स्तर पर छात्र-छात्राओं की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें बहुत से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया चित्रकला में प्रथम पुरस्कार कुमारी खुशी नामदेव मिश्री देवी स्कूल ने जीता द्वितीय पुरस्कार हंसराज कॉल सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला ने जीता तृतीय पुरस्कार कुमारी नूपुर राठौर सरस्वती शिशु मंदिर ने जीता वही जूनियर वर्ग में चित्रकला में प्रथम ईशान तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर ने जीता द्वितीय पुरस्कार कुमारी मौसमी रोहिणी मिश्री देवी स्कूल ने जीता
तृतीय पुरस्कार कुमारी मान्य दुबे आत्मानंद विद्यालय पेंड्रा ने जीता भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मधुसूदन राठौर सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला ने जीता द्वितीय पुरस्कार कुमारी आयुषी नामदेव सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला ने जीता तृतीय पुरस्कार विक्रम राठौर सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला ने जीता कार्यक्रम का संचालन भी बच्चों ने किया
जिसको मधुसूदन राठौर एवं ईशान तिवारी ने किया कार्यक्रम में मधुसूदन राठौर जान्हवी तिवारी एवं नूपुर राठौर ने गीत प्रस्तुत किया जान्हवी तिवारी को विशेष पुरस्कार दिया गया सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल व मोमेंटो प्रदान किया गया एवं महिला मंडल की अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रेणुका शर्मा जी ने बताया कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सर्व ब्राह्मण परिषद एवं पूरा महिला मंडल पुरजोर प्रयासरत है
ज्ञात हो इसके पहले भी सर्व ब्राह्मण परिषद महिला मंडल ने जिला स्तरी बहुत ही सुंदर बच्चों के नित्य गायन एवं फैंसी ड्रेस भाषण कार्यक्रम का आयोजन प्रतियोगिता परशुराम जयंती के उपलक्ष में किया था कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रेणुका शर्मा डॉक्टर श्रीमती रचना शुक्ला श्रीमती वंदना चटर्जी श्रीमती ममता पांडे श्रीमती अंजू तिवारी श्रीमती नीतू तिवारी श्रीमती प्रतिभा तिवारी श्रीमती दीक्षा पांडे श्रीमती अंजू दुबे इत्यादि महिला मंडल की सदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराया