जशपुर में यातायात नियमों पर सख्ती, 10 मामलों में MV एक्ट के तहत कार्रवाई

जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाना, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने इन मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 26 जनवरी 2026 की शाम सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्टंटबाजी, ओवर स्पीड, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 10 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सभी प्रकरणों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही जशपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।





