पेंड्रा ब्रेकिंग | ग्राम पंचायत भवन में संध्या तक लहराता रहा तिरंगा, नियमों की अवहेलना का आरोप

पेंड्रा। भारत के संविधान एवं राष्ट्रीय ध्वज संहिता के उल्लंघन का मामला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले से सामने आया है। जिले के ग्राम पंचायत कटरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन से तिरंगा झंडा शाम 7:30 बजे तक नहीं उतारा गया, जिससे प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को सूर्यास्त से पूर्व (लगभग शाम 5 बजे तक) उतारने का प्रावधान है, लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया गया।
इस पूरे मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज जैसे सम्मान के विषय में ऐसी लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
घटना सामने आने के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। अब यह देखना होगा कि संबंधित ग्राम पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।




