रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़ | गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया गया काला झंडा

Advertisement

रायगढ़ । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रायगढ़ में उस समय हलचल मच गई, जब कलेक्ट्रेट परिसर में काला झंडा फहराया गया। यह काला झंडा सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने शोक और विरोध के प्रतीक के रूप में फहराया गया।

राधेश्याम शर्मा ने इस दौरान प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और न्यायपालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभ असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रायगढ़ के कलेक्टर उद्योगपतियों के हित में कार्य कर रहे हैं और आम जनता की समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है।

श्री शर्मा ने कहा कि रायगढ़ जिला पिछले दो दशकों से भयंकर औद्योगिक प्रदूषण, सड़क दुर्घटनाओं और औद्योगिक हादसों की मार झेल रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार तंत्र ने इस ओर कभी गंभीरता नहीं दिखाई।

उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका और जिलेवासियों का लोकतंत्र के तीनों स्तंभों से विश्वास उठ चुका है। उनके अनुसार, अब अंतिम आशा महाहिम राष्ट्रपति से ही बची है, जिनसे वे प्रदेश की स्थिति को देखते हुए हस्तक्षेप की गुहार लगाएंगे। श्री शर्मा ने मांग की कि प्रदेश की वर्तमान सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button