छत्तीसगढ़

हत्या के प्रयास का मामला: 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

Advertisement

अंबिकापुर | डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 03 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है।

पुरानी रंजिश में चाकू से किया गया जानलेवा हमला

पुरानी आपसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक राय होकर पीड़ित पर जान से मारने की नीयत से चाकू से गंभीर हमला किया था। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर लिया गया है। गंभीर अपराधों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी रोशन जायसवाल, निवासी रिंग रोड बौरीपारा ने दिनांक 24/01/26 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई ऋतिक जायसवाल कपड़े का व्यवसाय करता है। उसी दिन करीब 11 बजे आनंद गुप्ता के साथ चांदनी चौक से कपड़ा लेकर लौटते समय गणपति पेट्रोल पंप के सामने विनोद डेली नीड्स की दुकान में चाय पी रहे थे।

इसी दौरान सत्यम सोनकर, आयुष सोनकर एवं एक अन्य साथी ने पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर ऋतिक जायसवाल पर जानलेवा हमला किया। आरोपी सत्यम सोनकर ने अपने हाथ में रखे चाकू से ऋतिक जायसवाल के पेट पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।

मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 50/26, धारा 109, 3(5) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण एवं गवाहों के कथन के आधार पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में—

  • 01 विधि से संघर्षरत बालक
  • सत्यम सोनकर, पिता अर्जुन सोनकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी गुरुद्वारा वार्ड मायापुर
  • आयुष सोनकर, पिता शिवशंकर सोनकर, उम्र 19 वर्ष, निवासी घुटरापारा मायापुर
    (थाना कोतवाली, अंबिकापुर) शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपी सत्यम सोनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

कानूनी कार्रवाई

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सउनि अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, जयदीप सिन्हा, आरक्षक मनीष सिंह एवं अनुज जायसवाल की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button