शरद पूर्णिमा पर चित्रकूट की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण — सैकड़ों मरीजों ने पाया लाभ

कोरबा । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय (महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका, कोरबा) में निशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण किया गया, जो विशेष रूप से श्वास (दमा) रोग से मुक्ति के लिए जानी जाती है। शिविर में सैकड़ों लोगों ने पंजीयन कर औषधि प्राप्त की एवं आयुर्वेदिक परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर में संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा तथा नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा द्वारा औषधि वितरण के साथ-साथ औषधि सेवन की विधि, नियम, पथ्य–अपथ्य एवं संयम के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि —
> “दमा दम के साथ नहीं, बल्कि नियम, संयम और आयुर्वेदिक पद्धति से पूरी तरह समाप्त हो सकता है। चित्रकूट की यह दिव्य औषधि वर्षों के शोध और परीक्षण के बाद तैयार की गई है, जो शरद पूर्णिमा के दिन सेवन करने पर शत-प्रतिशत लाभकारी सिद्ध होती है।”
उन्होंने यह भी बताया कि आज के प्रदूषण और वंशानुगत कारणों से श्वास रोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आयुर्वेद जैसी सुरक्षित चिकित्सा प्रणाली से उपचार अत्यंत प्रभावी और दुष्प्रभावरहित है।
शिविर में आए मरीजों को श्वास मित्र काढ़ा का भी निशुल्क वितरण किया गया।
कोरबा के साथ-साथ बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कवर्धा, अंबिकापुर, रायपुर, दुर्ग, कोरिया और जशपुर जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लाभार्थियों ने औषधि प्राप्त कर अत्यंत संतोष व्यक्त किया एवं संस्थान को साधुवाद दिया।
शिविर के सफल आयोजन में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेन्द्र राठौड़, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना सहित पंचकर्म थेरेपिस्ट राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, अरुण मानिकपुरी, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, देवबली कुंभकार, राजेश प्रजापति, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, सिमरन जायसवाल, बिंदु सिंह, वीरेंद्र सोनी एवं बबलु सोनी ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।




