छत्तीसगढ़

आखिरी 10 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के साथ धमतरी जिला हुआ नक्सल मुक्त

Advertisement



धमतरी जिले को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है। माओवादी संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के आखिरी बचे 10 नक्सलियों ने आज रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इस आत्मसमर्पण के साथ ही धमतरी जिला पूरी तरह नक्सल गतिविधियों से मुक्त हो गया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में 7 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इनमें से 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जबकि 6 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए और एक नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम था। इस तरह कुल 47 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी सौंपी। इनमें 5 ऑटोमेटिक राइफल शामिल हैं, जिनमें 2 एसएलआर, 2 इंसास और 1 कार्बाइन है। इसके साथ ही एक भरमार बंदूक और करीब 50 जिंदा कारतूस भी सरेंडर किए गए। नक्सलियों ने वॉकी-टॉकी, रेडियो और टैबलेट जैसे संचार उपकरण भी पुलिस को सौंपे हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में—
डीवीसीएम ज्योति,
उषा डीवीसीएम (टेक्निकल),
रामदास एलओएस कमांडर,
रोनी उमा सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर,
निरंजन एससीएम (टेक्निकल),
सिंधु एसीएम,
रीना एसीएम,
अमिला एसीएम
और लक्ष्मी बॉडीगार्ड शामिल हैं।

अब धमतरी जिला पूरी तरह नक्सल मुक्त हो चुका है। आने वाले समय में इन इलाकों में सामान्य पुलिसिंग और विकास कार्यों पर विशेष फोकस किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button