जशपुर पुलिस ने नायणपुर में पकड़ा 01 क्विंटल 85 किलो अवैध मादक प्रदार्थ गांजा

दिनांक 20.01.26 की प्रातः करीबन 03 से 04 बजे के मध्य थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध सफेद रंग की क्रेटा कार कार क्रमांक UP-32-HF-0299 में कुछ व्यक्ति अवैध मादक प्रदार्थ गांजा को छुपाकर कुनकुरी की ओर से नारायणपुर होते हुए, उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे हैं।
जिस पर थाना नारायणपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल थाना बगीचा की पुलिस टीम के साथ ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान कुनकुरी की ओर से उक्त संदिग्ध सफेद रंग की क्रेटा कार आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए,
घेराबंदी कर संदिग्ध क्रेटा कार को रोका गया, कार में दो व्यक्ति बैठे मिले, पुलिस के द्वारा कार की तलाशी लेने पर, कार की बीच सीट के नीचे व डिक्की में एक कारपेट के नीचे छुपा कर रखा गया, पीली रंग की प्लास्टिक टेप से लपेटा गया, कुल 180 पैकेट में अवैध मादक प्रदार्थ गांजा मिला, जिसका कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम था। जिस पर पुलिस के द्वारा क्रेटा कार सहित अवैध मादक प्रदार्थ गांजा को जप्त करते हुए, दोनो संदिग्ध तस्करों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ पर हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों ने अपना नाम 1. शान मोहम्मद उर्फ सानू, उम्र 22 वर्ष निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) 2. सुहैल अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया,
उक्त कृत्य के लिए दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में 20(बी)(2)c नारकोटिक्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, उनके अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
जप्त गांजे की बाजार कीमत 55लाख से अधिक बताई जा रही है




