जहाँ जिला पुलिस बस्तर द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में, यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा महारानी अस्पताल में निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर, सृष्टि महेश्वर नाग, रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया, यातायात पुलिस, कोतवाली थाना, पुलिस लाइन से नव आरक्षक, डीआरजे, बस्तर फाइटर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने सहभागिता निभाते हुए रक्त दान किया।
रोटरेक्ट क्लब से अमन मोदी, आसिफ खान, बस्तर बाइकर क्लब से प्रिंस जॉन, इन सेन क्लब से गौरव राव, इनरव्हील क्लब से सरिता थॉमस देवी एवं क्लब के अन्य सदस्यों सहित कुल 39 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनकी अमूल्य जान बचाना रहा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत सहित पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक बस्तर ने सभी रक्तदानदाताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी मानव सेवा से जुड़े ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और आम जनता से निःशुल्क रक्तदान की अपील की।
जिला पुलिस बस्तर की यह पहल समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का मजबूत संदेश देती है।




