छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026: रायगढ़ के AERO शिव कुमार डनसेना होंगे राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित

Advertisement


राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर छत्तीसगढ़ में निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने और मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

इस वर्ष AERO (Assistant Electoral Registration Officer) पुरस्कार के लिए राज्य के पाँचों संभागों से अधिकारियों का चयन किया गया है, जिनमें बिलासपुर संभाग से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के AERO  शिव कुमार डनसेना का नाम विशेष रूप से शामिल है। श्री डनसेना को यह सम्मान रायगढ़ जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीयन तथा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार,  शिव कुमार डनसेना द्वारा ज़मीनी स्तर पर किए गए कार्यों से मतदाता सहभागिता को मजबूती मिली है और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है। इसी उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते उन्हें राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयनित किया गया है।

उनके साथ-साथ बस्तर संभाग से बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के  पंचराम सलामे, सरगुजा संभाग से सामरी विधानसभा क्षेत्र के  दानिश परवेज, दुर्ग संभाग से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के  ढालसिंह बिसेन तथा रायपुर संभाग से रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सुश्री ख्याति नेताम को भी AERO पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 25 जनवरी 2026 को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में किया जाएगा, जहां चयनित अधिकारियों को प्रातः 11 बजे सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदेश “No Voter To Be Left Behind” को साकार करने की दिशा में किए गए प्रयासों की आधिकारिक पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button