पुलिस की मुस्तैदी से नशे के कारोबार पर करारा प्रहार, 640 नग प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

जशपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी कोतबा क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से निगरानी में रखे जा रहे नशे के कारोबारी मोहित गुप्ता को 640 नग प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जप्त कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 लाख 11 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस की सतर्कता लाई रंग
पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि ग्राम सुरंगपानी निवासी मोहित गुप्ता काफी समय से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की खरीद–फरोख्त में संलिप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
इसी बीच पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा है। सूचना के आधार पर कोतबा चौकी पुलिस ने लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध के पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
चार कार्टून में छुपाकर रखा था नशीला पदार्थ
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर बंधी बोरियों से दो कार्टून में 320 नग कफ सिरप बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गए दो और कार्टून मिले, जिनमें भी 320 नग कफ सिरप पाए गए। इस तरह कुल 4 कार्टून में 640 नग (64 हजार मिलीलीटर) प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप जब्त की गई। साथ ही मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
दस्तावेज नहीं, अपराध स्वीकार
पूछताछ के दौरान आरोपी कफ सिरप से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने उड़ीसा से कफ सिरप खरीदकर बिक्री के लिए लाने की बात स्वीकार की। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश यादव, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों एवं जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। नशे के सौदागरों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन आघात’ लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




