छत्तीसगढ़

यशवंत पोर्ते के आकस्मिक देवलोक गमन पर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की संवेदना

Advertisement

स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते (पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश एवं आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक) तथा श्रीमती हेमवंत पोर्ते (पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ महिला आयोग) के पुत्र, आदिवासी कांग्रेस विभाग की राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती अर्चना पोर्ते एवं उनकी छह बहनों के प्रिय छोटे भाई यशवंत पोर्ते के आकस्मिक देवलोक गमन की इस अत्यंत दुःखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल एवं सांत्वना प्रदान करने हेतु अनेक जनप्रतिनिधि उनके निज निवास बदरौदी, मरवाही (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) पहुँचे।



इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक, झाबुआ (म.प्र.) श्री विक्रांत भूरिया जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक, बिलासपुर श्री अमर अग्रवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं विधायक, ब्रिंदानवागढ़ श्री जनक ध्रुव जी,
विधायक, कोटा श्री अटल श्रीवास्तव जी,


प्रदेश अध्यक्ष, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं पूर्व विधायक श्री अमित जोगी जी सहित अनेक नेताओं ने उपस्थित होकर परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा ईश्वर से इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।



विदित हो कि यशवंत पोर्ते एक होनहार युवक थे, जो सदैव जनहित एवं जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते थे। उनके असामयिक निधन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। यशवंत पोर्ते के निधन के कारण जिला कांग्रेस समिति, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा ‘मनरेगा बचाव कार्यक्रम’ सहित पार्टी के सभी कार्यक्रम एक दिन के लिए स्थगित किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button