छत्तीसगढ़

7 सूत्री मांगों को लेकर युवा जनसेवा संगठन ने sdm के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisement

जनसेवा सर्वोपरि – युवा जनसेवा संगठन

धरमजयगढ़  –  आज दिनांक 20 जनवरी को धरमजयगढ़ के युवा जनसेवा संगठन के नेतृत्व में सभी युवा साथियों ने नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर आज SDM धर्मजयगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा । जिसमें मुख्य रूप से सड़को पर रह रहे गायों की उचित रहने की व्यवस्था , नगर में चौक चौराहों पर सीसीटीवी की व्यवस्था, तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ियों के लिए पीपरमार चौक, हॉस्पिटल चौक और अंबेटिकरा गेट के समीप ब्रेकर का निर्माण, नगर की सभी जाम पड़े नालियों की सफाई ,

अम्बेटिकरा रोड की चौड़ीकरण एवं अगल बगल में झाड़ी खरपतवार की सफाई , स्कूल समय में भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक, एवं धर्मजयगढ़ के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी की जीर्णोधार एवं जल, शौचालय और बिजली की उपलब्धता आदि मांग शामिल है ।

नगर में और भी प्रकार की समस्या है, जिस पर युवा जन सेवा संगठन अपनी आवाज बुलंद कर समस्या जल्द सुधार करने की मांग करेंगी । फिलहाल इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आज युवा जन सेवा संगठन ने sdm के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button