छत्तीसगढ़

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूल–कॉलेज बसों की विशेष जांच

Advertisement

परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 52 बसों की हुई जांच

बलरामपुर-रामानुजगंज, 18 जनवरी 2026।
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में विद्यार्थियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेज बसों की विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में जिले के अनुभाग मुख्यालय शंकरगढ़, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज में संयुक्त रूप से स्कूली बस निरीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के परिवहन में प्रयुक्त कुल 52 स्कूली बसों की गहन जांच की गई।

🔍 दस्तावेजों व मैकेनिकल फिटनेस की हुई जांच

जांच के दौरान बसों के पंजीयन प्रमाण पत्र, परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक लाइसेंस, स्पीड गवर्नर सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही हेडलाइट, ब्रेक, इंडिकेटर, टायर, स्टेयरिंग, वाइपर, सीट, हॉर्न, रिफ्लेक्टर आदि की मैकेनिकल फिटनेस भी परखी गई।

⚖️ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन जांचा गया

निरीक्षण के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूल बसों के लिए जारी दिशा-निर्देशों जैसे बस का पीला रंग, “स्कूल बस” अंकन, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, खिड़कियों में जाली, प्रशिक्षित चालक, महिला अटेंडर, स्पीड गवर्नर एवं बस की आयु 12 वर्ष से कम होने जैसे बिंदुओं की भी सख्ती से जांच की गई।

🚫 6 बसों पर कार्रवाई, ₹11,500 का चालान

जांच में परमिट, लाइसेंस एवं पीयूसी जैसी कमियां पाए जाने पर 6 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹11,500 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही चालकों को नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित चालकों को नियमित दवा लेने तथा कमजोर दृष्टि वाले चालकों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई।

✋ यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ

यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।

निरीक्षण अभियान में वाड्रफनगर, रामानुजगंज एवं शंकरगढ़ क्षेत्र के परिवहन व पुलिस अधिकारियों सहित यातायात अमले की सक्रिय सहभागिता रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button