नारायणपुर पुलिस व आईटीबीपी की बड़ी संयुक्त कार्रवाई

ओरछा–रायनार–धनोरा क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन, नक्सली गतिविधियों में प्रयुक्त सामग्री जप्त
नारायणपुर, 17 जनवरी 2026।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर जिले के ओरछा, रायनार एवं धनोरा क्षेत्र में पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की संयुक्त टीम द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य संभावित नक्सली गतिविधियों एवं आईईडी जैसी घातक साजिशों को समय रहते विफल करना रहा।
आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री दुष्यंत राज जायसवाल, उप कमांडेंट श्री विकास पाचर एवं कंपनी कमांडर श्री गुंजन कुमार के नेतृत्व में सी समावय कैंप रायनार, डी समावय कैंप ओरछा एवं ई समावय कैंप धनोरा की संयुक्त टीमों ने ओएंगर, भटबेड़ा और आसनर की दिशा में व्यापक सर्च ऑपरेशन संचालित किया।
🧨 जंगलों से संदिग्ध नक्सली सामग्री बरामद
सर्च अभियान के दौरान भटबेड़ा एवं आसनर के जंगल क्षेत्रों से नक्सली तत्वों द्वारा जनविरोधी गतिविधियों में उपयोग की जा सकने वाली संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल आईईडी निर्माण अथवा अन्य अवैधानिक कार्यों में किया जा सकता था।
🔹 जप्त सामग्री में शामिल
- बैटरी – 07 नग
- मोटोरोला मैनपैक सेट – 01 नग
- मल्टीमीटर – 02 नग
- सुतली पटाखा – 03 नग
- सर्किट बोर्ड – 02 नग
- फिलिप्स कंपनी का टीवी रिमोट – 01 नग
- इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री – कुल 16 नग
बरामद सभी सामग्रियों का मौके पर ही प्रारंभिक तकनीकी परीक्षण एवं सुरक्षा मूल्यांकन किया गया, जिसमें किसी सक्रिय आईईडी की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, इन सामग्रियों का उपयोग विस्फोटक उपकरण तैयार करने में किया जा सकता था। समस्त सामग्री को विधिवत जप्त कर आगे की जांच एवं तकनीकी विश्लेषण की कार्रवाई जारी है।
🛡️ अभियान शांतिपूर्ण, नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि
अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी, सतर्क निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई। आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह सर्च ऑपरेशन पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ।
नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च अभियान, गश्त और निगरानी के माध्यम से शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।




