छत्तीसगढ़

साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट का खुलासा, खाताधारक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

थाना गांधीनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 2.06 लाख रुपये की धोखाधड़ी उजागर

अंबिकापुर। साइबर ठगी के मामलों में लगातार सख्ती बरतते हुए थाना गांधीनगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में साइबर अपराध से संबंधित 2 लाख 06 हजार 786 रुपये की राशि प्राप्त होना पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई की है।

I4C पोर्टल से मिली जानकारी पर कार्रवाई

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची के आधार पर फर्जी मोबाइल नंबर जारी करने वाले पीओएस और म्यूल अकाउंट खाताधारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में दस्तावेजों के अवलोकन पर एक संदिग्ध म्यूल अकाउंट का पता चला।

म्यूल अकाउंट धारक की पहचान

जांच में संबंधित बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का धारक अमरेन्द्र सिंह, पिता अभय राज सिंह, निवासी वार्ड नंबर 27, गुरुनानक वार्ड, महाराजा गली, अंबिकापुर, जिला सरगुजा पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा अपने सीम और बैंक खाते का उपयोग षड्यंत्रपूर्वक करते हुए चोरी व छल से अर्जित राशि को प्राप्त किया गया।

अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मामले में अपराध घटित होना पाए जाने पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 34/26, धारा 317(4), 318(4) बीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पूछताछ में किया अपराध स्वीकार

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी अमरेन्द्र सिंह को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके भाई की बिरयानी दुकान पर आने वाले एक युवक ने खाते में रकम नहीं आने की बात कहकर उसके बैंक खाते में कुल 2,06,786 रुपये डलवाए थे, जिसे बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर करा दिया गया।

दस्तावेज व मोबाइल जब्त

आरोपी के कब्जे से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अशोक यादव एवं अमनपुरी की सक्रिय भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button