आईईडी बरामद, जवान सुरक्षित: बीजापुर में माओवादियों की साजिश नाकाम

बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना भोपालपटनम् और थाना मद्देड़ क्षेत्र में चलाए गए अलग-अलग सर्चिंग व डी-माइनिंग अभियानों के दौरान भारी मात्रा में आईईडी और माओवादी डंप बरामद किए गए। सभी विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते (BDS) की मदद से मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया, जिससे जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे।
थाना मद्देड़ क्षेत्र के अंतर्गत सोमनपल्ली–बंदेपारा कच्चे मार्ग पर माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 10-10 किलोग्राम के दो आईईडी लगाए थे। मद्देड़ पुलिस और बीडीएस टीम की सतर्कता से इन विस्फोटकों को समय रहते बरामद कर लिया गया। इसके बाद बीडीएस बीजापुर की टीम ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया।
वहीं थाना भोपालपटनम् क्षेत्र के कोण्डापड़गु जंगल में सर्चिंग और डी-माइनिंग अभियान के दौरान कैम्प कांडलापर्ती-2 से सीआरपीएफ 214 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने 2-2 किलोग्राम के दो प्रेशर आईईडी बरामद किए। इन आईईडी को सीआरपीएफ 214 बटालियन की बीडीडी टीम द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।
इसके अतिरिक्त कोण्डापड़गु क्षेत्र में जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाए गए दो सफेद ड्रम भी बरामद हुए, जिनमें माओवादियों द्वारा रसद सामग्री संग्रहित की गई थी।
सुरक्षा बलों की यह प्रभावी कार्रवाई माओवादियों के खिलाफ लगातार जारी है। पूरे क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।




