मकर संक्रांति पर कसौली कैंप में भावुक विदाई समारोह, 41 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे कम्पनी कमांडर पन्ना लाल

दंतेवाड़ा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला दंतेवाड़ा के कसौली कैंप में कैंप प्रभारी कम्पनी कमांडर श्री पन्ना लाल के सम्मान में एक गरिमामय एवं भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री पन्ना लाल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 31 अक्टूबर 1985 को मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल में भर्ती होकर 41 वर्ष 3 माह तक देश और समाज की निष्ठापूर्वक सेवा की।
विदाई समारोह की शुरुआत धार्मिक परंपराओं के अनुसार की गई। अधिकारी एवं जवानों द्वारा सर्वप्रथम इंद्रावती नदी में स्नान कराकर माँ दंतेश्वरी के दर्शन कराए गए। इसके पश्चात कसौली कैंप परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों एवं स्टाफ ने सहभागिता की।
इस अवसर पर एसपी आईपीएस श्री गौरव राय एवं आईपीएस श्री राजेश कुकरेजा, सेनानी प्रथम बटालियन के मार्गदर्शन में विशेष वेलफेयर एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कसौली कैंप का प्रभार कम्पनी कमांडर घनश्याम सिंह को सौंपा गया। घनश्याम सिंह द्वारा श्री पन्ना लाल को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं अन्य अधिकारी एवं जवानों ने गुलदस्ता और पुष्पहार पहनाकर सम्मान व्यक्त किया।
विदाई समारोह के दौरान कैंप परिसर भावनाओं से सराबोर नजर आया। वर्षों तक साथ सेवा कर चुके अधिकारी एवं जवानों की आंखें नम थीं, वहीं श्री पन्ना लाल भी इस अवसर पर भावुक हो उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्पनी कमांडर घनश्याम सिंह ने श्री पन्ना लाल के सेवा काल के दौरान उनके साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया।
अपने उद्बोधन में श्री पन्ना लाल ने नम आंखों से अपने सेवा काल के अनुभवों, पुलिस के कर्तव्यों, अनुशासन और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा जवानों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा करने का संदेश दिया।
समारोह के अंत में श्री घनश्याम सिंह द्वारा श्री पन्ना लाल के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य की कामना की गई। इसके पश्चात कैंप परिसर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में दर्शन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।






