रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम बैसपाली में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बैसपाली में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आज विधिवत और भव्य शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर विशाल कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से आई हजारों श्रद्धालु महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सहभागिता की।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिमय वातावरण के बीच निकली शोभायात्रा ने पूरे ग्राम को शिवमय कर दिया। गांव की गलियों में श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था।
आयोजनकर्ताओं नीरा कार–ताराबाई, दुर्गा चरण–लता एवं हेमचरण–हिमानी डनसेना के मार्गदर्शन में यह धार्मिक आयोजन 15 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में 17 जनवरी 2026 को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक लक्ष्मी नारायण पांडे जी अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। भजन संध्या रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पवित्र धार्मिक आयोजन को सफल बनाने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।




