जयंती पर दानवीर सेठ किरोड़ीमल के योगदान को स्मरण करने जुटे नगरवासी

समाधि स्थल पर मौन धारण कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
रायगढ़। अपनी दानवीरता और उदारशीलता के लिए देश भर में प्रतिष्ठा के साथ स्थापित स्व.सेठ किरोड़ीमल लुहारीवाला की 134 वीं जयंती पर नगर के व्यापारिक संगठनों समेत सामाजिक इकाईयों ने उनके त्याग और योगदान को स्मरण किया। नगर के जूटमिल के समीप स्थित सेठ किरोड़ीमल के समाधिस्थल पर सुबह से पुष्पांजलि अर्पित करने का सिलसिला शुरु हो गया था।भजन और कीर्तन की मधुर लय के बीच संभ्रांत नागरिकों ने किरोड़ीमल के जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया और मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर किरोडीमल धर्मादा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी राजेश कुमार मोड़ा ने बताया कि सेठ किरोड़ीमल की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम दानशीलता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।ट्रस्टी राजेश मोड़ा ने बताया कि 15 जनवरी को किरोड़ीमल जी के जयंती पर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत सुबह भजन-कीर्तन से हुई।इसके पश्चात समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेठ किरोड़ीमल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
धार्मिक वातावरण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेठ किरोड़ीमल ट्रस्ट द्वारा उपस्थित लोगों के लिए मिष्ठान्न एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि समाज सेवा और परोपकार की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी को सेठ किरोड़ीमलजी के जीवन मूल्यों और उनके योगदान से प्रेरणा मिल सके।
इसके पश्चात ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किरोड़ीमल चौक पहुंचकर सेठ किरोड़ीमल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।यहां भी राहगीरों एवं आम नागरिकों को मिष्ठान्न प्रसाद वितरण किया गया। नगर के समाज सेवियों ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि सेठ किरोड़ीमल का जीवन समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण है,
जिसे आज की पीढ़ी को जानना और अपनाना चाहिए।सेठ किरोड़ीमल न केवल एक दानवीर,बल्कि एक दूरदर्शी राष्ट्रभक्त थे।सेठ किरोड़ीमल जैसे महापुरुषों की जीवनी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।श्रद्धांजलि सभा मे राजेश मोड़ा के साथ नगर के प्रतिष्ठित सेवाभावी समाजसेवी मुकेश मित्तल कलानौरिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोषराय,पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेता रमेश बंसल,पूर्व सभापति व निगम पार्षद सुरेश गोयल,पूर्व पार्षद महेश कंकरवाल,सुनील कुमार गुप्ता,पवन अग्रवाल,राजू चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।





