किरोड़ीमल की यशगाथा को अमर रखने के प्रति संकल्पित रायगढ़वासी

15 जनवरी को 134 वीं जयंती पर समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि सभा
भजन और सुंदरकांड के साथ विविध आयोजन
रायगढ़। गुलामी के दौर में नगर के शिल्पी और आधुनिक रायगढ़ के स्वप्नदृष्टा,आजादी के देशभक्त, धर्मपरायण,कर्मयोगी और समाज के प्रखर मार्गदर्शक दानवीर सेठ किरोड़ीमल की 134 वीं जयंती 15 जनवरी को है।एक तरफ जहां छद्म पूंजीवादी ताकतें स्व.किरोड़ीमल के अवदानों को विस्मृत करने पर आमादा हैं तो दूसरी तरफ नगर की कुछ सामाजिक संस्थाएं किरोड़ीमल की यशगाथा को अमर रखने के प्रति संकल्पित नजर आती हैं।
इस बार भी दानवीर सेठ किरोड़ीमल की जयंती के लिए बड़ी तैयारी की गई है। किरोड़ीमल ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश मोड़ा एवं राजेश मोड़ा की अगुवाई मे समाधिस्थल से लेकर किरोड़ीमल चौक और गांव-नगर तक धार्मिक एवं परोपकारी आयोजन शामिल हैं।
सेठ किरोड़ीमल की जयंती के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट प्रबंधन के राजेश मोड़ा ने बताया कि यह आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर है,जिसमें महामना सेठ किरोड़ीमल के जीवन और कार्यों को याद किया जाएगा और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा। गुरूवार 15 जनवरी को कार्यक्रम का आरंभ प्रात: समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि सभा से होगा।तत्पश्चात मल्दा की मशहूर भजन मंडली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इसी कड़ी मे दोपहर 12 बजे से सेठ किरोड़ीमल चौक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और मिष्ठान्न वितरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम मे हर साल सभी समाज के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी रहती है।
गौरतलब है कि सेठ किरोड़ीमल ने रायगढ़ को ऐसे ढेरों आयाम दिए हैं जो ऐतिहासिक धरोहर के मानिंद हैं और पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।परोपकार के लिए स्थापित किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट छत्तीसगढ़ से लेकर हरियाणा तक किरोड़ीमल की सेवाभावना की मिसाल गढ़ रहा है,तो शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में स्थापित किरोड़ीमल कालेज पूरे देश में उच्च शिक्षा का समृद्ध केन्द्र है। रायगढ़ की धरती से सेठ किरोड़ीमल ने देशभर में परमार्थ के इतने आयाम गढ़े हैं कि उनकी विरासत पर हर रायगढ़वासी गर्व कर सकता है।
आज भी सेठ किरोड़ीमल ट्रस्ट के नेतृत्व का निर्वहन उनके पारिवारिक सदस्यों रमेश मोड़ा, श्रीमती उमा देवी मोड़ा,राजेश कुमार मोड़ा,मयंक मोड़ा,मनीष सिंघानिया एवं श्रीमती वंदना सिंघानिया के द्वारा किया जा रहा है।चंद नकली समाज के ठेकेदारों को छोड़ पूरा नगर किरोड़ीमल के अवदानों का ऋणी है और उनकी जयंती पर नगर में किरोड़ीमल के द्वारा किये गये कार्यों के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त करता आ रहा है।
लक्ष्य सेवा समिति भी करेगी नमन
नगर की प्रखर सेवाभावी संस्था लक्ष्य सेवा समिति भी सेठ किरोड़ीमल के जयंती पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रेरणादायक आयोजन करने की तैयारी कर रही है।इस विषय में लक्ष्य सेवा समिति के संयोजक व जिला रेडक्रॉस अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि लक्ष्य सेवा समिति सेठ किरोड़ीमल के सामाजिक मूल्यों को श्रद्धा और समर्पण के साथ प्रतिवर्ष स्मरण करते आ रही है।इसी कड़ी में इस बार भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।




