छत्तीसगढ़रायगढ़

विशेष स्वास्थ्य शिविर में 242 हितग्राहियों को मिला निःशुल्क उपचार

Advertisement

राष्ट्रीय युवा दिवस पर महापौर का संदेश—युवा नशामुक्त रहें, तभी सशक्त राष्ट्र संभव

रायगढ़, 12 जनवरी 2026।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सोमवार को चौहान समाज भवन, देवारपारा रायगढ़ में निःशुल्क आउटरीच विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 242 हितग्राहियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर जीवर्धन चौहान ने स्वास्थ्य काउंटरों का अवलोकन किया, हितग्राहियों से चर्चा की और स्वयं भी स्वास्थ्य जांच करवाई।

महापौर ने कहा कि इस प्रकार के शिविर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को समय पर निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अमले के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

युवाओं को नशामुक्त रहने का आह्वान
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महापौर ने स्वामी विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से नशा और व्यसन से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, जागरूक और नशामुक्त युवा ही सशक्त समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं।

12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध
शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.पी. पटेल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 12 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी व गैर-संचारी रोग जांच, पैथोलॉजी जांच (शुगर, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन), टीकाकरण, टीबी जांच, नेत्र परीक्षण, वयोवृद्ध सेवाएं तथा आयुष्मान और वयोवंदन कार्ड निर्माण शामिल रहा।

आंकड़ों के अनुसार, 124 लोगों की गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग की गई, 42 वयोवृद्धों का परीक्षण हुआ, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की जांच की गई। टीबी जांच के लिए 12 हितग्राहियों के सैंपल लिए गए, 17 लोगों की नेत्र जांच हुई तथा 7 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इसके अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सास-बहु सम्मेलन आयोजित कर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। शिविर में पार्षद कुंदन देहरी सहित डॉ. सोनाली मेश्राम, डॉ. अन्नु पटेल, डॉ. रितम्भरा पटेल, डॉ. तरन्नुम बेगम, मितानिन कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button