नारायणपुर पुलिस ने भारी मात्रा में किया नक्सल डंम्प की रिकवरी; ग्रामीणों की सूचना के आधार पर हुई है रिकवरी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त, शांत, सशक्त और उन्नत बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में अंतिम चरण की लगातार निर्णायक नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
ग्रामीणों की सूचना के आधार पर दिनांक 10.01.2026 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत मन्दोड़ा नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप के अंदरूनी पर्वतीय क्षेत्रों से DRG व आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सल डंप की रिकवरी की है।
रिकवर्ड नक्सल डंप की सूची :-
1. तीर बम बडा – 94 नग
2. तीर बम छोटा – 70 नग
3. भरमार बंदूक – 03 नग
4. लोहा पाइप – 15 नग
5. सिरिंज – 17 पैकेट
6. पट्टी -3 पैकेट
7. विटामिन टेबलेट – 6 पत्ता.
8. निमेसुलाइड & पैरासीटामोल टैबलेट -46 पता
9. क्रोमोस्टेट इंजेक्शन – 10 नग
10. ग्लूकोस – 02 बॉटल
11. DIFENPAR -01 पत्ता
12. oxy lab -01 नग
13. LiG Nocaline & ADRENaline – 01 नग
14.Castor-NF -06 नग।
15. PROPODINE-Plus-01 नग
16. TAXIM – 24 नग
जिला नारायणपुर में लगातार ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ दिलाया जा रहा है इसके साथ ही लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए नक्सल डंप एवं नक्सल समर्थित लोगों तथा नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।
राज्य सरकार की मंशानुरूप पुलिस-प्रशासन के साझे प्रयास से पुलिस कैंप के आसपास के गांवों को नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत जोड़कर लोगों को शांत, सुरक्षित और विकसित गांवों में जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। गांवों में बिजली, पेयजल, सड़क, आंगनबाड़ी, स्कूल, राशन दुकान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे मूलभूत जरूरतें पूरी की जा रही है; जिससे आम जनता का विश्वास अर्जन हो रहा है।




