72 घंटे में हत्या के आरोपी गिरफ्तार, मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मुंगेली (छत्तीसगढ़)। जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधा में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस मामले में 6 आरोपियों के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 103(1), 109(1), 191(1), 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रार्थी सुखदेव कश्यप पिता रामकुमार कश्यप, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बांधा, थाना लालपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी रामफल कश्यप, धनराज कश्यप, राजू कश्यप, डोमन निषाद, नंद कुमार कश्यप एवं सुरेश चंद्राकर को विधिवत गिरफ्तार किया। वहीं, एक विधि से संघर्षरत बालक को सामाजिक पृष्ठभूमि प्रतिवेदन तैयार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली हरविंद्र सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के चलते यह वारदात अंजाम दी गई थी और पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मुंगेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।




