नर्स बनकर देश की सेवा करना चाहती है लोका बिरहोर

77 प्रतिशत अंक के साथ गोइलकेरा प्रखंड की पहली जनजातीय कालेज गर्ल बनी लोका ,
स्वामी मुक्तात्मानन्द महाराज और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया सम्मानित
चक्रधरपुर । गोइलकेरा प्रखंड के पल्स टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय झीलरुवां की बिरहोर जनजाति की छात्रा लोका बीरहोर ने 10 वी की परीक्षा में 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंचल के बीरहोर जनजाति समाज की पहली मेट्रिक पास छात्रा बनकर समाज और अंचल का नाम रोशन किया है।
लोका बिरहोर के पिता बाबूराम बिरहोर का परिवार जंगल जात उत्पादित वस्तुएं बेचकर कर अपना जीवन निर्वाह करता है। लोका बिरहोर अपनी प्राथमिक शिक्षा भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित रेंगालबेड़ा गैर आवासीय विद्यालय से पूरी की वही माध्यमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्यविद्यालय आराहाता से पूरी करने के बाद 10 वीं की परीक्षा प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय झीलरूवां से 77.4 प्रतिशत अंक लेकर पास की ।
वर्तमान वह उसी विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई कर रही है। रामबाबू बिरहोर के परिवार के 4 बेटे बेटियों में लोका बिरहोर सबसे बड़ी है। लोका बिरहोर अंचल के जनजाति परिवार की पहली छात्रा है जो 77.4 अंक में साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की। उनकी इस उपलब्धि से जहां बिरहोर जनजाति के लोगों में खुशी है वहीं अंचल में लोगों ने भी अपार खुशी जाहिर की है।
शनिवार को रेंगालबेड़ा गैर आवासीय विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर में उन्हें सम्मानित किया गया, जिसमे भारत सेवाश्रम के जमशेदपुर के सचिव स्वामी मुक्तात्मानन्द महाराज, परियोजना अधिकारी बलराम आचार्य, गोइलकेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, प्रखंड कृषि अधिकारी लालू प्रधान हेंब्रम, आराहाता के मुखिया मानसिंह अंगरिया , पंचायत सचिव बुधिया बोदरा, रेंगालबेड़ा के मुंडा मानसिंह अंगरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।




