नारायणपुर साइबर पुलिस का सराहनीय अभियान: 35 गुम मोबाइल लौटे, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

नारायणपुर जिले में साइबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान “मोबाइल वापसी” के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। साइबर सेल नारायणपुर ने अलग-अलग स्थानों से 5 लाख 38 हजार रुपये से अधिक मूल्य के कुल 35 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।
पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.), श्री अजय कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, एक ओर जहां नक्सल विरोधी अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने की दिशा में यह साइबर अभियान आमजन के लिए राहतकारी साबित हो रहा है।
जिले में मोबाइल गुम होने और साइबर फ्रॉड से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, नोडल अधिकारी साइबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाइलों की खोजबीन कर यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बरामद किए गए मोबाइल फोन आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को विधिवत सुपुर्दनामा तैयार कर संबंधित मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस विशेष अभियान में साइबर सेल नारायणपुर के निरीक्षक दिनेश कुमार चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शोरी, तथा आरक्षक संदीप चौहान, जयलाल पोटाई, कमलेश साहू, आशीष ध्रुव, सुमित नाग, रामचन्द्र यादव और राजू बघेल की भूमिका सराहनीय रही।
नारायणपुर पुलिस की आम जनता से अपील:
1. मोबाइल गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज करें एवं नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। मोबाइल का पासवर्ड हमेशा सुरक्षित रखें।
2. बैंकिंग साइबर फ्रॉड या खाते से धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें या National Cyber Crime Reporting Portal (https://cybercrime.gov.in) पर 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करें।






